Bollywood News : DC Talk Show लॉकडाउन के समय लोगों का मनोरंजन करने में सफल कार्यक्रम रहा है. इसमें कोई शक नहीं कि इसका पूरा श्रेय Director Dushyant Pratap Singh को जाता है.DC Talk Show के Episode 2 में Comedian Sunil Pal (सुनील पाल) ने इस शो में चार चांद लगा दिए. चर्चा के दौरान कहीं पल ऐसे रहे जहां आप अपने आप को हंसने से नहीं रोक सकते.
डीसी शो के दौरान सुनील पाल ने बताया कि उनके कैरियर की शुरुआत नागपुर से हुई वहां उन्होंने बहुत कुछ सीखा भी. लेकिन उन्हें इस फील्ड में एक बड़ा मुकाम हासिल करना था तब उनके दोस्त ओमी सिंह (वर्तमान दिल्ली निवासी) ने उनकी हौसला बढ़ाया और उन्हें मुंबई जाने के लिए प्रेरित किया. Sunil Pal ने बताया कि वह एक मिमिकरी आर्टिस्ट है. इस तरह सुनील पाल सन 1995 में मुंबई पहुंच गए.
मुंबई का सफर उनके लिए इतना आसान नहीं रहा शुरुआत में उन्हें चाय की दुकान पर नौकरी करनी पड़ी. इस हालांकि घटना को भी उन्होंने बड़े सकारात्मक ढंग से लिया उनका कहना है कि वह चाय की दुकान उनके लिए बस चाय की दुकान नहीं थी बल्कि एक स्कूल था. जहां उन्होंने अलग-अलग जगह से आए हुए लोगों से बहुत कुछ सीखा, वहां उन्होंने लोगों पर ऑब्जरवेशन की शायद इसी कारण आज वे हर किरदार को बड़ी आसानी से निभा पाते हैं.
Dushyant Pratap Singh ने जब उनसे उनके प्रोडक्शन हाउस स्टार्ट करने और प्रोड्यूसर बनने के बारे में पूछा तब उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें कई नुकसान हुए, लेकिन उन्हें इस बात की संतुष्टि है कि उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिला. उन्होंने बताया कि वह लगातार तीन फिल्में बना चुके हैं और अब चौथी “lockdown to Unlock Movie” रिलीज के लिए तैयार है.
Comedian Sunil Pal ने बताया कि लाफ्टर चैलेंज शो के बाद वह बहुत सी फिल्मों में काम कर रहे थे जिनमें अपना सपना मनी मनी, फिर हेरा फेरी, Bombay to Goa इत्यादि शामिल थी. तब उन्होंने अपनी एक स्क्रिप्ट लिखी जिसमें जो स्टैंड अप कॉमेडी पर आधारित थी जिसका नाम था “भावनाओं को समझो”. इस फिल्म के लिए सबसे पहले उन्होंने कॉमेडी के बादशाह जॉनी लीवर को साइन किया. DC Talk Show के दौरान सुनील पाल ने बताया कि जॉनी लीवर का उन पर पूरा आशीर्वाद रहा और उस फिल्म के लिए उन्होंने ₹1 भी उनसे नहीं लिया.
हाल ही में सुनील पाल पर मानहानिकारक टिप्पणी को लेकर FIR दर्ज हुई है. दरअसल मामला यह है कि कुछ दिनों पूर्व उन्होंने एक वीडियो के दौरान कहा था कि 90 प्रतिशत डॉक्टर अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं. जिसके चलते डॉ. सुष्मिता भटनागर ने उन पर मानहानि का मुकदमा किया है.
कार्यक्रम के दौरान सुनील पाल ने सफाई देते हुए बताया कि वह केवल 90% डॉक्टरों की बात कर रहे थे जिसमें दुनिया भर के डॉक्टर शामिल हैं. वर्तमान स्थिति में कई परिवारों की व्यथा देखकर उन्होंने यह दलील दी थी. उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था. वही डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा कि भारत का संविधान सवाल पूछने का अधिकार देता है.