हाल ही में डायरेक्टर Dushyant Pratap Singh “DC Talk Show” लेकर आए हैं जिसके पहले एपिसोड में Actor Shahwar Ali ने अपने जीवन से जुड़ी बातों को बताया साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के सफर पर भी चर्चा की.
DC Show के दौरान Actor Shahwar Ali ने कहा कि उन्हें बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था भोपाल में जन्मे शावर अली बताते हैं कि के दिनों में वे स्कूल बंक कर फिल्में देखने चल जाया करते थे. जिस कारण उन्हें कई बार घरवालों की डांट और मार भी खानी पड़ी.हालांकि खेलों में भी उनका शौक था परंतु उनका वह सपना पूरा ना हो पाया.
Director Dushyant Pratap Singh ने जब उनसे सबसे ज्यादा दुखी और खुशी देने वाले पल के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि ग्वालियर hockey tournament में उनका सिलेक्शन ना होना उनके लिए दुखद था परंतु बाद में Mr. India competition में उनका सिलेक्शन सबसे बड़ी खुशी का दिन रहा. क्योंकि उन्होंने न केवल अवार्ड जीता था बल्कि उन्हें उपहार में ₹25000 मिले थे वर्ष 2000 में यह रकम उनके लिए काफी बड़ी थी. पहली बार फ्लाइट में बैठना फाइव स्टार होटल में रुकना अवार्ड के साथ ₹25000 उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था.
चर्चा में शावर अली ने बताया कि वह वर्ष 2000 में मुंबई आ गए थे. उनका स्वागत मुंबई की तेज बारिश ने किया. इतने बड़े शहर में कुछ सीमित लोगों से ही उनकी जान पहचान और मुंबई के माहौल को देखकर एक बार उनके मन में आया कि वापस घर चला जाए परंतु जो माहौल अब भोपाल में बन चुका था कि वह मुंबई आ गए हैं और कुछ कर दिखाएंगे. इस सवाल का जवाब उन्हें नहीं मिल पाया इस कारण मुंबई के ही हो कर रह गए.
कुछ ही समय बाद बाद Shahwar Ali ने फैशन इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाया, वह सुपरमॉडल के नाम से पहचाने जाने लगे. उन्होंने अपना पहला शो किंगफिशर के लिए बेंगलुरु में किया था. जिसके बाद बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर राजीव राय ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया. जिसके बाद उनकी फिल्मों का सिलसिला चलता रहा उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ सहित एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया.
Actor Shahwar Ali ने बताया कि मुंबई के शुरुआती 10 दिन उनके लिए सबसे कठिन थे. लेकिन आज उनसे कहा जाए कि मुंबई छोड़ दो तो यह संभव नहीं है. उनका मानना है कि यदि कोई 6 महीने मुंबई रुक जाए उसके बाद मुंबई छोड़ पाना सबसे मुश्किल काम है. मॉडलिंग से एक्टिंग में कैरियर बनाने वाले शावर अली ने बताया कि मॉडलिंग की अपेक्षा एक्टिंग कई गुना कठिन है. उसके लिए बहुत मेहनत की जरूरत है.
Shahwar Ali ने बताया कि वैसे तो वह कहीं डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं परंतु शो को होस्ट कर रहे दुष्यंत प्रताप सिंह के साथ काम करने का उनका अनुभव बहुत ही अच्छा रहा. जिसके बाद शावर अली और दुष्यंत प्रताप की जोड़ी दोस्ती में तब्दील हो गई. आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने दुष्यंत प्रताप सिंह की शतरंज में अभिनय किया है.
Dushyant Pratap Singh ने जब उनसे सबसे पसंदीदा डायरेक्टर के बारे में पूछा तो उन्होंने बिना समय लिए राजीव रॉय का नाम लिया. और उन्होंने बताया कि उनकी त्रिदेव फिल्म उन्हें बेहद पसंद है. जब वे भोपाल से मुंबई आ रहे थे तब ट्रेन में उन्होंने कपना देखा था कि वह अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम करेंगे. हालांकि उन्हें जल्द ही अमिताभ और शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिला लेकिन सलमान खान के साथ काम करने के लिए समय लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा और यह इंतजार खत्म हुआ फिल्म राधे के बाद.
आपको बता दें कि Actor Shahwar Ali बॉलीवुड दुनिया में एक लंबा सफर तय कर चुके हैं. 50 से ज्यादा फिल्में कर चुके शावर अली फिल्म हवस से लेकर ओम शांति ओम, रनवे, डिपार्टमेंट, एक्शन जैकसन राधे जैसी बड़ी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.