Kota News: कोरोना महामारी के बाद कोटा में ब्लैक फंगस भी अपने पांव पसार रहा है. हालांकि आज कोटा में ब्लैक फंगस का पहला ऑपरेशन हुआ. यह ऑपरेशन डॉक्टर आरके जैन द्वारा एक 32 वर्षीय युवक का किया गया.
जानकारी के अनुसार यह युवा कुछ दिनों पहले कोरोना महामारी से बचा था अब उसे ब्लैक फंगस ने घेर लिया है. दिक्कत यह है कि मरीज की शुगर बढ़ी हुई थी, सांस लेने में भी समस्या, सिर दर्द जैसी समस्याओं के चलते यह ऑपरेशन इतना आसान नहीं रहा.
आपको बता दें कि राजस्थान में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है उसके बावजूद इसकी दवाइयां अभी तक बाजार में उपलब्ध नहीं है. कोटा में अब तक ब्लैक फंगस के 12 मामले सामने आ चुके हैं.