कुछ लोगो में बचपन से कुछ करने का जुनून होता है और उस जुनून को वो अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना लेते है, “Omi Yadav” इनमे से ही एक है, जो हर चीज को अपने कैमेरा की निगाह से देखने का प्रयास करते है।
Omi Yadav एक भारतीय photographer और स्टिल फ़ोटोग्राफ़ी के स्पेशलिस्ट हैं। Omi का जन्म 07 मई 1995 को बिलासपुर, छत्तीसगढ़, भारत में हुआ था। Omi ने सन 2015 से अपने फोटोग्राफी के जुनून को फॉलो करना शुरू कर दिया था और फिर अच्छे अनुभव के साथ उन्होंने अपने कई ग्राहकों के लिए प्रोफेशनल स्टिल फोटोग्राफी भी की।
ओमी यादव ने कई ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं जीती हैं और उन्हें फोटो एडिटिंग के बारे में भी कुछ अच्छी जानकारी है।
2020 में वह पेशेवर फोटोग्राफर और फोटो संपादक बन गए, आज Omi Yadav के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलोअर्स की संख्या हजारों में है। लोग सिर्फ उनकी फोटो और फोटो की एडिटिंग देखने के लिए उन्हे फॉलो करते है और उनसे कुछ सीखना चाहते है। अपने वर्षों के अनुभव से उन्होंने कैमरे की बारीकियों उनके लेंस, फ्रेमसेट और अनेक तरह की टेक्निकल कलाओं में माहिर हो कर फोटोग्राफी के क्षेत्र में एक बड़ा नाम बनाया है। उन्होंने बताया कि हर फोटो अपने आप में एक कहानी बयां करता है ही व्यक्ति के अलग-अलग पॉज और एक्सप्रेशन, और कैमरा एंगल हर पिक्चर को नया रूप देते हैं।
Yadav फोटोग्राफी कैरियर के साथ – साथ मेडिकल लाइन का भी नॉलेज रखते है और उसमे भी सफल है, क्यों की वह एक मेडिकल स्टाफ मेंबर भी है।
आप Omi Yadav को instagram par फॉलो कर सकते है
https://instagram.com/omiyadavsr?utm_medium=copy_link