Kota News: कोटा में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए एक बार फिर जामनगर से 28 मेट्रिक टन ऑक्सीजन का टैंकर कोटा पहुंचा है. Lok Sabha, Speaker ओम बिरला (Om Birla) नियमित रूप से शहर में इस व्यवस्था को लेकर प्रयासरत हैं. एक तरफ कोरोनावायरस का कहर वहीं दूसरी ओर ताउते तूफान (Tauktae Chakrawat) के कारण रास्ते बाधित होने की परिस्थिति में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहले से ही अतिरिक्त ऑक्सीजन व्यवस्था की है.
आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष के प्रयासों के चलते कोटा संभाग को अब तक 84 मेट्रिक टन ऑक्सीजन मिल चुकी है. उन्होंने निर्देश दिया कि न्यू मेडिकल कॉलेज सहित अन्य सभी अस्पतालों में प्रत्येक मरीज के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए.
कोरोनावायरस की दूसरी लहर अब संभाग के गांव में भी दिखने लगी है. हालांकि कोटा शहर में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है इसके बावजूद लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं.