Media Hindustan: ताउते तूफान (Tauktae Chakrawat) के कारण मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश देखी गई. तेज हवाओं के चलते कई पेड़ गिर गए समुद्र में बड़ी-बड़ी लहरें देखने को मिली. इस कारण एयरपोर्ट की सभी सेवाएं 11:00 बजे बंद कर दी गई.
Tauktae Chakrawat के तेजी से बढ़ने के कारण मुंबई में बांद्रा वर्ली सी लिंक रोड को नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है. मुंबई नगर निगम के आदेशानुसार लोगों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से जाने की इजाजत मिली है. आपको बता दें कि मुंबई में कोरोना टीका करण का काम तेजी से चल रहा है परंतु ताउते तूफान की वजह से सोमवार को यह टीके नहीं लग पाए.
मौसम विभाग के अनुसार Tauktae तूफान ने अब अपना विक्रांल रूप ले लिया है. सोमवार शाम तक इसके गुजरात महुवा और पोरबंदर क्षेत्र में आने की संभावना है. इसका प्रभाव 100 किलोमीटर से ज्यादा के क्षेत्र में देखा जा सकता है. विभाग की जानकारी के अनुसार इसके और तेज होने की संभावना है. समुद्री तटों और अस्थाई मकानों में रहने वाले निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. आशंका है कि इस तूफान के कारण बड़ी मात्रा में जान और माल के जोखिम हो सकते हैं.
जानकारी के अनुसार रात 8:00 से 11:00 बजे के बीच ताउते तूफान की रफ्तार 150 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती है. तेज हवा के साथ भारी बारिश के भी अनुमान लगाए जा रहे है.