Kota News :Covid19 जितनी तेजी से बढ़ रहा है राजस्थान के कोटा में उसी रफ्तार से लोग Vaccine भी लगवा रहे हैं. सीएमएचओ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह की जानकारी के अनुसार कोटा जिले में इस अभियान के तहत अब तक 4,10,000 से ज्यादा लोगों को पहली और 92674 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इस बड़े अभियान के लिए 7113 सेशन आयोजित किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले तक लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे थे. लगातार प्रशासन की जागरूकता अभियान और वैक्सीन के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए लोग अब वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं.
अधिकारियों के अनुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए रोजाना शाम 7:00 बजे से रजिस्ट्रेशन के लिए साइट ओपन होती है. जिसके अंतर्गत 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दूसरी डोज भी तेजी से दी जा रही है.
Corona Vaccine की बात करें तो अभी तक के अध्ययन में यह साफ हो चुका है कि जिन लोगों को दो बार की वैक्सीन मिल चुकी है ऐसे लोगों में संक्रमण दर काफी कम है और यदि वे संक्रमित हो भी जाते हैं तो उनकी प्रतिरोधक क्षमता कोरोना महामारी को उन पर हावी नहीं होने देती.