पूरा विश्व कोरोना महामारी से प्रभावित है। ऐसे में कुछ कोरोना योद्धा भी सामने आए जिन्होंने अपने समाजसेवी कार्यों के चलते लाखों लोगों की मदद करने का संकल्प लिया। ऐसा ही कुछ कर दिखाया फिल्म प्रोड्यूसर Aaditya Pratap Singh ने। आदित्य प्रताप सिंह बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर हैं। कुछ समय पहले आदित्य भी कोरोना महामारी के शिकार हो गए थे। जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि यह बीमारी कितनी खतरनाक है।
पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद आदित्य ओरताप सिंह (Aaditya Pratap Singh) लोगों की मदद में जुट गए। उन्होंने मरीजों के लिए दवाइयों से लेकर जूस और ऑक्सीजन सिलेंडर तक की व्यवस्था की। वह निरंतर रूप से सरकारी अस्पतालों का जायजा लेते हैं, और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। महामारी और लॉकडाउन के चलते कई मजदूर और गरीब तबके के लोग बेरोजगार हो गए। इस दौरान उन्होंने कच्चे राशन के समान जरूरतमंद लोगों में वितरित किए। साथ ही कई लोगों की आर्थिक सहायता कर उन्होंने अपने आप को सच्चा कोरोना योद्धा साबित किया।
आदित्य प्रताप सिंह (Aaditya Pratap Singh) ने बताया कि कोरोना महामारी वैश्विक स्तर पर पूरी दुनिया को नुकसान पहुंचा रही है। ऐसे में जनसामान्य का जागरूक रहना बहुत आवश्यक है। वह लोगों को मास्क लगाने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की गुजारिश करते हैं। उन्होंने बताया कि इस कठिन समय में आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। यदि आप इससे संक्रमित हो भी जाएं तो भी आपको अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए। बल्कि सावधानीपूर्वक गाइडलाइंस की पालना करते हुए अपने आप को और अपनों को बचाने का प्रयास करना चाहिए।
मीडिया से बातचीत में आदित्य ने बताया कि रेमिडिसिवर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी हो रही है। कुछ मामले सामने भी आए हैं जो कि बेहद दुखद और निंदनीय है। ऐसे में मजबूर कोरोना पीड़ित परिवारों को यह इंजेक्शन ऊंचे दामों पर खरीदना पड़ता है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह जल्द ही इस समस्या का निवारण करें।