Director Dushyant Pratap Singh बीते दिनों अपनी दो फिल्मों Trahimam और Shatranj की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. डायरेक्टर प्रोड्यूसर दुष्यंत प्रताप सिंह ने दोनों फिल्मों की रिलीजिंग की तैयारी पूरी कर चुके थे परंतु लॉकडाउन के चलते उन्हें अपनी तैयारियों को रोकना पड़ा. हाल ही में Film Trahimam की मुख्य अभिनेत्री बिग बॉस फेम Arshi Khan की कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.
कोरोना महामारी और दूसरी तरफ बॉलीवुड पर पूरी तरह प्रतिबंध के चलते Director Dushyant Pratap Singh ने चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि इस चमकती फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग ऐसे भी हैं जो रोज कमाकर रोज अपना पेट भरते हैं और ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए स्पॉट ब्वॉय, लाइटमैन, कैमरा अटेंडेंट, जूनियर आर्टिस्ट जैसे तमाम लोग या तो घर बैठे हैं या मुंबई छोड़कर जाने को मजबूर है.
आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी दुष्यंत सिंह द्वारा #savebollywood नामक एक मुहिम चलाई थी जिसमें उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर ना केवल फिल्म इंडस्ट्री की परेशानियों को बताया था बल्कि इसके समाधान हेतु सुझाव भी दिए थे.
वही दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि दिसंबर 2021 तक तय शेड्यूल के मुताबिक उनके तकरीबन 6 नए प्रोजेक्ट प्रस्तावित है जिनमें लघु फिल्में व फीचर फिल्म शामिल है साथ ही वे कुछ बड़े म्यूजिक वीडियो भी बना रहे हैं
दर्जनों रियलिटी शो, टीवी सीरियल और पिछले वर्ष The Hundred Bucks नामक फिल्म का सफल निर्देशन कर चुके दुष्यंत प्रताप अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए सुर्खियों में रहते हैं. कई बड़े चेहरों के साथ काम करने के बावजूद छोटे टेक्नीशियन और लेबर क्लास तक के लोगों की चिंता उनके जमीनी जुड़ाव को दिखाती है.