ऐसे में जहां पूरे देश में covid19 वायरस के खतरे के कारण जनप्रतिनिधि या अन्य बाहर नहीं आ रहे हैं. कटनी के एनएसयूआई नेता Divyanshu Mishra Anshu दिव्यांशू मिश्रा अंशू जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर दवाई पहुँचाने तक लोगों की मदद कर रहे हैं.आज उन्होंने एनर्जी जूस,फल बांटकर सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड में मरीजों की हालत जानी.
दिव्यांशु मिश्रा द्वारा रोगियों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. दिव्यांशू मिश्रा अंशू ने कहा ऐसी बुरी स्थिति में,हम सभी को कोविड मरीजों को ठीक करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए. कोरोना रोगियों को हिम्मत देने से वे इस बीमारी से लड़ने में मदद कर पाएंगे. इस तरह, हम कोरोना को हरा पाएंगे. दिव्यंशू द्वारा पूर्व से लेकर आज तक लगातार करोना में खुलकर लोगों की मदद की
करोना में मिलकर लोगों तक जागरूकता फैलाने की आवश्यकता हैं.मास्क का उपयोग,दो गज की दूरी समय पर इलाज इससे बचने का आसान सा तरीक़ा हैं. Divyanshu Mishra Anshu द्वारा 1 मई से चालू होने वाले 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण अभियान में भी हिस्सा लेने की अपील की.उन्होंने कहा करोना वायरस जाने तक मास्क का उपयोग करना बिल्कुल अनिवार्य हैं. युवा वर्ग को आगे आकर जागरूकता फैलाने का काम करना चाहिए.