गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों Most Beautiful Places In India में से एक है. जो कि भारत के महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई में स्थित है. आपको बता दें कि इसे देखने के लिए हर वर्ष करोड़ों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आते हैं. समुद्र के किनारे स्थित यह सुंदर दृश्य पर्यटको में फोटोग्राफी के लिए एक अच्छी जगह है. आइए जानते हैं इस से जुड़ी कुछ खास जानकारियां और सवालों के जवाब.
गेटवे ऑफ इंडिया कहां स्थित है और इसका निर्माण किसने करवाया ?
गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है.जिसका निर्माण ब्रिटिश शासकों द्वारा जॉर्ज पंचम और महारानी मैरी के प्रथम आगमन की याद में करवाया गया था.
कब हुआ था निर्माण और कौन है इसके वास्तुकार ?
31 मार्च 1913 से Gateway of India का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया था जिसे वर्ष 1924 तक पूरा किया गया. इस सुंदर स्मारक की डिजाइन ब्रिटिश वास्तुकार जॉर्ज विटेट द्वारा तैयार की गई. माना जाता है कि वर्ष 1913 में इसकी अनुमानित लागत 21 लाख रुपए तय की गई थी. गेटवे ऑफ इंडिया की कारीगरी में भारतीय सभ्यता का खास योगदान हैजिसकी वास्तु कला में गुजराती शैली का प्रभाव दिखाई देता है. अनोखे स्मारक की ऊंचाई 26 मीटर (85 फीट) है.
एक तरफ समुद्र का किनारा और रोड के दूसरी तरफ ताज होटल नजदीक में मरीन ड्राइव यदि आप यहां घूमने का विचार बना रहे हैं तो पूरे दिन के लिए इसके आसपास की जगह आपको आकर्षक दृश्य दिखाएगी. रात के समय लाइटिंग के साथ इसका नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है.