Media Hindustan Hindi News : (30 years in the cine world of Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के ऐसे कई सुपर स्टार कलाकार है जिनके सभी बेहद चहीते है। उनकी फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को ही पूरा सिनेमाघर फुल हाउस हो जाता है। और उनके जन्मदिन पर तो चाहते अपने जन्मदिन जैसा दिन बनाते हैं। आज हम ऐसे ही एक बड़े सुपरस्टार किंग खान शाहरुख खान के बारे में बताने वाले हैं। शाहरुख खान ने पूरी मेहनत से और अपने पैरों पर खड़े होकर सीने शृष्टि पर बाजी मारी है। और उन्होंने सीने वर्ल्ड में 30 साल पूरे किए है।
शाहरुख खान को यह प्लेटफॉर्म कई कठिनाइयों का सामना करते करते मिला है। उन्होंने अपनी अपनी दुनिया में प्रवेश फौजी नाम के एक सीरियल से हुआ। फौजी सीरियल के बाद उन्होंने सर्कस वागले की दुनिया इडियट और उम्मीद जैसे टीवी सीरीज में काम किया। और 1991 में उन्होंने अपनी प्रेमिका गौरी के साथ शादी कर ली। अपने मां और पिता को खो देने बाद इस दुख को बुलाने के लिए वे मुंबई चले गए और अपने आप को पूरी तरह से एक्टिंग में झोंक दिया। मुंबई जाकर उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया और उनकी एक्टिंग को देखते हुए उन्हें कई सारे फिल्मों में काम मिल गया।
1992 में रिलीज हुई दीवाना ( Deewana ) फिल्म शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म बनी। दीवाना पोस्ट ऑफिस पर एक हिट फिल्म साबित हुई और इसमें शाहरुख खान के बॉलीवुड करियर को एक अच्छी शुरुआत हुई। और इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का Best Male Debut Award से नवाजा गया था। 1993 में शाहरुख खान ने अपनी लीग से हटकर रोल किया और इसी साल उनकी 2 फिल्में डर (Dar ) और बाजीगर ( Baazigar )फिल्म रिलीज हुई। जिनमें वह हीरो की जगह खलनायक की भूमिका निभाते नजर आए। और लोगो ने उनके एक्टिंग को शिप पसंदी दिखाई। 1995 में शाहरुख खान ने 6/7 फिल्मों में काम किया जिनमें से उनकी सफल फिल्म करण अर्जुन ( Karan Arjun ) और दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे ( Dilwale Dulhania Le Jayenge ) साबित हुई। इस फिल्म ने कुल 10 फिल्म फेयर अवार्ड जीते थे।
1998 में करण जोहर के डायरेक्शन में आई फिल्म “Kabhi Khushi Kabhi Gham” में एक्टिंग के लिए उन्हें फिर से फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. 2001 December में उनको “Shakti: The Power” फिल्म की सूटिंग जके दौरान पीठ में चौट लग गई जिसकी वजह से उनकी पीठ में काफी दर्द रहने लगा था जब इसका इलाज भारत में ना हो सका तो उन्होंने लंदन जाकर इलाज करवाया और फिर भारत वापसी के बाद उन्होंने कम से कम दबाव में काम करने का फैसला लिया।
हालाँकि इसी दौर में “Mohabbatein, कभी ख़ुशी कभी गम, और Devdas जैसी उन्होंने लगातार कई सारी हिट फ़िल्में की और फिर आगे भी उन्होंने Swades, Veer-Zaara, Paheli, Don, Chak De India, My Name Is Khan, Ra. one, Chennai Express, Happy New Year और Raees की तरह बहुत सारी हिट फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
इतना ही नहीं शाहरुख खान एक अच्छे एक्टर होने के साथ – साथ एक बिजनेसमैन भी है वे Red Chillies Entertainment production कंपनी के मालिक है।
साथ ही वे जूही चावला और उनके पति के साथ पार्टनरशिप में आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक है और फ़िलहाल शाहरुख की कूल संपति लगभग 5 हजार करोड़ के आसपास है जिस वजह से वे दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में शुमार किये जाते हैं।