श्रीकांत मूवी एक दृष्टि बाधित उद्योगपति और बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है. श्रीकांत की बायोपिक में राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका,अलाया एफ, शरद केलकर भी मुख्य भूमिका में है. फिल्म के डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी है. यह फिल्म पहले सितंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब 10 May 2024 को रिलीज होगी. फिल्म की पटकथा जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित द्वारा लिखी गई है. फिल्म में जमील खान, एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाएंगे.
फिल्म रिव्यू
फिल्म में राजकुमार राव और ज्योतिका ने बहुत शानदार अभिनय किया है जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आएगा. फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत अच्छा है लेकिन सेकंड हाफ दर्शकों को थोड़ा भटका सकता है. अगर आपको मोटिवेशनल स्टोरी अच्छी लगती है तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए. यह एक बहुत प्रेरणादायक कहानी है. यह फिल्म श्रीकांत बोल्ला की कहानी है जो की जन्म से ही दृष्टि बाधित थे. उसके माता-पिता ने प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर के नाम पर उसका नाम श्रीकांत रखा. श्रीकांत ने कभी भी अपनी विकलांगता को अपने हौसले पर हावी नहीं होने दिया. यह कहानी श्रीकांत के हौसले और संघर्ष की है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म का बजट लगभग 22 करोड़ का है, उम्मीद की जा रही है की फिल्म पहले ही दिन 5 करोड़ का बिजनेस कर लेगी. निर्माताओ को फिल्म से बहुत उम्मीद है देखते हैं यह फिल्म उम्मीद पर खरी उतार पाती है या नहीं.