कोरोना वायरस एक बार फिर से देश की राजधानी दिल्ली को प्रभावित कर रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार सोमवार को दिल्ली में 6 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई, जबकि एक हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
आंकड़ों की माने तो दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 10.09 फीसदी पर आ गई है. मीडिया जानकारी के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस बढ़कर 5375 हो गए हैं.
मामले में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि राजधानी में कुल संख्या 19,23,149 हो गई है. जबकि अब तक कुल 18,91,536 मरीज इस महामारी से जंग जीत चुके हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 26,238 हो गई है.