तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Tarak Mehta Ka Ulta Chashma ) यह सब टीवी ( Sub TV ) पर देखने जानेवाली सबसे बड़ी सिरियल है। वैसे देखा जाए तो सब टीवी के सभी सीरियल्स कॉमेडी रहते है। इसमें सबसे ज्यादब दर्शक तारक मेहता का उल्टा चश्मा को देखना पसंद करते है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक भारतीय हिन्दी धारावाहिक है। जिसका प्रसारण सब टीवी पर 28 जुलाई 2008 से शुरू हुआ और सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे यह सीरियल प्रसारित होता है। इस सीरियल का निर्माण नीता असित मोदी ( Neeta Asit Modi ) और असित कुमार मोदी ( Asit Kumar Modi ) ने किया है। और यह कहानी ‘ तारक मेहता के दुनिया ने उल्टा चश्मा ‘ पर आधारित है, जो एक गुजराती साप्ताहिक अखबार चित्रलेखा के लिए लिखते थे।
यह कहानी मुंबई के गोकुलधाम ( Gokuldham ) की है, जहां अलग अलग जगह, संस्कृति और परंपराओं के लोग एक दूसरे के साथ खुशी से रहते है। किसी मुसीबत का सामना करना पड़ा, तो पूरी सोसायटी एकसाथ उनका सामना करते हैं। इस धारावाहिक का निर्माण मुख्यत मुंबई में ही हुआ है। लेकिन इसके कुछ भाग गुजरात और दिल्ली में बनाए गए है। साथ ही साथ इसके अलावा विदेशों में लंदन, ब्रुलेल्स, पेरिस, हॉन्ग कॉन्ग आदि जगह में भी जाकर इस का निर्माण किया गया है।
इस सीरियल को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया है। फिल्म के प्रचार के लिए इस धारावाहिक में कई बॉलीवुड कलाकार आ चुके हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल आज भी भारत के टॉप 5 शोज में से एक रहता है। छोटे बच्चों से बुड्ढों तक सभी इस शो को मजे से देखते है। 13 साल से यह शो सभी दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, और आज इस शो के पूरे 3200 एपिसोड्स पूरे हो चुके है। गोकुलधामवासियो के लिए और उनके फैन्स के लिए यह खुशखबर की बात है।
गए लॉकडाउन के वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल की शूटिंग करते वक्त उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा l। परंतु वह वहां रुके नहीं। आगे बढ़ते गए और आगे बढ़ते गए और और आगे बढ़ते जा रहे है। कौनसा भी त्योहार रहने दो या कौनसा भी महत्वपूर्ण दिन। गोकुलधामवासी उस त्योहार और दिनों को बड़े धूम धाम से मनाते है। मानो हमे लगता है की यह सोसायटी असल जिंदगी में मौजूद है। साथ थी साथ यह सीरियल मराठी मे ‘ गोकुलधाम की दुनियादारी ‘ ( Gokuldham ki Duniyadari ) और तेलुगु में ‘ तारक मामा अय्यो राम ‘ ( Tarak Mama Ayyo Ram ) यह भाषाओं में यूटयूब चैनल पर प्रसारित किया जाता है।