ड्रीम गर्ल 2 BOX OFFICE Collection :25 अगस्त को आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टाररर ड्रीम गर्ल 2 रिलीज होने वाली है.यह फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है पहले सीक्वल में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा लीड रोल में थे.
ड्रीम गर्ल 2 फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म की समय अवधि 2 घंटे 13 मिनट है. ड्रीम गर्ल 2 एक इंडियन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसे एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली इस मूवी को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है.
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के मामले में यह मूवी धुआंधार कमाई कर रही है सोर्सेज की माने तो आयुष्मान खुराना और अनन्य पांडे की इस मूवी के देश भर में करीब 8477 टिकट बिक चुके हैं. इस तरह अंदाजन यह मुवी 10 करोड़ कमा चुकी हैं.सूत्रों के अनुसार यह मूवी पहले ही दिन 15 करोड़ की कमाई कर सकती है
फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट अनन्या पांडे है. ड्रीम गर्ल के सीक्वल फर्स्ट में आयुष्मान खुराना के अपोजिट नुसरत भरुचा को देखा गया था लेकिन इस बार मेकर्स ने नुसरत भरूचा की जगह अनन्या पांडे को कास्ट किया है, मेकर्स के इस फैसले से नुसरत भरुचा काफी आहत हुई हैं, मेकर्स के इस फैसले की असली वजह अभी सामने नहीं आई है.
एकता कपूर ने ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान और अनन्या के अलावा परेश रावल ,विजय राज ,राजपाल यादव, असरानी ,अभिषेक बैनर्जी ,अन्नू कपूर ,मनोज जोशी, मनजोत सिंह, सीमा पाहवा, सुदेश लहरी इत्यादि को भी कास्ट किया है.
ड्रीम गर्ल के पहले सीक्वल को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है उसमें आयुष्मान खुराना ने एक लड़की की आवाज से सबको दीवाना बना दिया था लेकिन इस बार वह खुद लड़की के अवतार में नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने इस बार कुछ अलग करने की कोशिश की है देखते दर्शकों को उनकी यह कोशिश कितनी पसंद आती है.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जितेंद्र ने एक रील डाली थी जिसमें वह पूजा बनी आयुष्मान से फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे थे. रील को फैंस ने बहुत पसंद किया. देखते हैं पूजा बने आयुष्मान को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.







