दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में लोक डाउन को 1 सप्ताह और बढ़ाने का निर्देश जारी किया है. राहत की बात यह है कि उनके अनुसार यदि केस इसी तरह कम होते रहे तो धीरे-धीरे लोकडाउन पाबंदियों में कमी की जा सकती है.
यदि आंकड़ों की दृष्टि से देखा जाए तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर्द पहले की अपेक्षा काफी कम हो गई है वर्तमान में केवल 2.5संक्रमण दर है. जोकि एक समय पर 36% पर पहुंच गई थी. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि फिलहाल उनका लक्ष्य जनता को अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने का है. उनका मानना है कि यदि संपूर्ण जनसंख्या को वैक्सीन लग जाए तो तीसरी नहर का असर नहीं होगा.
वैक्सीन के लिए अन्य देशों से भी बातचीत
केजरीवाल ने इशारा किया कि वह वैक्सीन के लिए बजट खर्च करने को तैयार हैं. जिसके लिए वह देश ही नहीं बल्कि विदेशी वैक्सीन एजेंसी से भी बात कर रहे हैं. इससे पहले अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी को अपने सुझाव दे चुके हैं जिनमें उन्होंने बताया था कि वैक्सीन कंपनियों को दूसरी कंपनियों के साथ अपना फार्मूला शेयर करना चाहिए ताकि इसके निर्माण की गति में वृद्धि हो. इसके अलावा उन्होंने विदेशी वैक्सीन के इस्तेमाल की इच्छा प्रकट की उन्होंने कहा कि दूसरे देशों से वैक्सीन को इंपोर्ट की जाए तथा विदेशी कंपनियों को भारत में वैक्सीन उत्पादन की इजाजत मिले.