बिग बॉस छोटे पर्दे पर ज्यादा देखा जानेवाला बड़ा शो है। दर्शक बड़े उत्साह से बिग बॉस के नए सीजन की राह देख रहे है। जल्द ही बिग बॉस 15 ( Bigg Boss 15 ) आप सभी से मिलने आ रहे है। देखा जाए तो बिग बॉस के हर आनेवाले सीजन में कुछ नया ट्विस्ट देखने मिलता है। तो अब आगामी सीजन भी ट्विस्ट से भरा हुआ रहनेवाला है। परंतु क्या आपको पता है; बिग बॉस 15 के नए खबर के बारे में।
कलर्स चैनल पर प्रसारित होनेवाला ‘ बिग बॉस ‘ शो को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। यह शो 3 महीने का रहता है। परंतु इस समय शो में बहुत बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है। यह शो अब 3 महीने तक नहीं तो 6 महीने तक दिखाया जानेवाला है। यह शो पहले सीजन से अब तक टीवी पर ही दिखाते आए है।
परंतु इस समय शुरुआत के 6 सप्ताह यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यानी की voot पर रिलीज होनेवाला है। ओटीटी पर इस शो का प्रीमियर किया जानेवाला है। साथ ही साथ इस शो को अब हमे ‘ बिग बॉस ओटीटी ‘ ( Bigg Boss OTT ) ऐसा कहना पड़ेगा।
बिग बॉस 15 पहले छह सप्ताह ओटीटी पर प्रसारित किया जानेवाला है। उसके बाद धीरे – धीरे टीवी पर शिफ्ट करने वाले है। इस समय बिग बॉस आम जनता का भी समावेश है। इस साल बिग बॉस का नाम बिग बॉस ओटीटी रहने वाला है।
यह सीजन अलग अलग ट्विस्ट से भरा हुआ रहनेवाला है। टीवी कलाकारों के साथ आम जनता को भी एंट्री देनेवाले है। साथ ही साथ सेलिब्रेटी कपल्स का भी समावेश है। इसलिए यह सीजन देखने में दर्शकों को मजा आनेवाला है। Voot के प्रमुख फरजाद पालिया कहा ” बिग बॉस ने इस सीजन में खूब बड़ी लोकप्रियता मिले है। इसी के साथ साथ भारत के सबसे इंटरटेनमेंट शो में बिग बॉस शो का नाम आता है। इसलिए बिग बॉस 15 की अब ओटीटी पर शुरुआत करनी है। यह हमारे ओटी प्लेटफॉर्म को और ज्यादा मजबूत बनाने का प्रयत्न है।