भारत और चीन सीमा पर तनाव के चलते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 2 दिन के लद्दाख दौरे पर पहुंचे हैं. वहां उन्होंने डिफेंस जनरल बिपिन रावत और थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने के साथ चर्चा की और सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया.
आपको बता दें कि इससे पूर्व भारत चीन का विरोध करने के लिए चीनी सामानों का बहिष्कार कर चुका है वही डिजिटल दुनिया में कई चाइनीस एप्स को भी भारत द्वारा प्रतिबंधित किया गया है.
राजनाथ सिंह ने सीमा पर पहुंचकर जवानों का उत्साह बढ़ाया. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी ने देश के स्वाभिमान को चोट पहुंचाने की कोशिश की तो उसे माफ नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी साफ किया कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत की 1 इंच जगह भी नहीं ले सकती.
इसी बीच राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में सुरक्षा संबंधी बैठक करी इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत,सेना प्रमुख जनरल नरवाने, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और डीजीपी दिलबाग सिंह जैसे कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
कार्यक्रम की अगली कड़ी में राजनाथ सिंह लद्दाख के बाद जम्मू कश्मीर जाए जे के लिए श्रीनगर पहुंच गए हैं वे वहां से स्थानीय सीमाओं की सुरक्षा और भारतीय जवानों को संबोधित करेंगे इसी के साथ जम्मू कश्मीर से जुड़ी हुई सेना चौकियों का भी निरीक्षण किया जाएगा.
राजनाथ सिंह भारतीय जवानों से मिले जहां उन्होंने उनकी बहादुरी और निष्ठा पूर्वक देश की सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों देश के सैनिकों का बलिदान पर भारत को गर्भवती है और उन्हें खोने का गम भी मैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देता हूं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश के जवानों का यह बलिदान स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.
मशीनगन चलाकर चीन को चेतावनी
रक्षा मंत्री ने न केवल जवानों के साथ बातचीत की जबकि मशीन गन चलाकर चीन को चेतावनी भी दी है. आपको बता दें कि इससे पूर्व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सीमा पर पहुंच कर जवानों से मुलाकात कर चुके हैं. इसी के साथ भारतीय जवानों ने t-90 टैंक और पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों का अभ्यास किया.