कोरोना महामारी का संकट संपूर्ण विश्व में भली-भांति बना हुआ है हालांकि भारत में रिकवरी रेट अच्छी है इसी के साथ गृह मंत्री अमित शाह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी.
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ. डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा.
उनके ट्वीट होने के बाद हजारों प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी और यह आश्वासन दिलाया कि वह लंबे समय तक स्वस्थ रहेंगे क्योंकि देश को उनकी जरूरत है. आपको बता दें कि इससे पूर्व अमिताभ बच्चन भी कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं.
ताजा जानकारी में भारत में अब तक कुल 24 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं अच्छी खबर यह है कि उनमें से 17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. जबकि इस महामारी ने अब तक 48,000 से अधिक लोगों की जान ली है.
हालांकि कई विद्वानों का यह कहना है कि केवल कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या बहुत कम है जिन लोगों को पूर्व में बड़ी बीमारियां थी वे लोग इससे अधिक प्रभावित हुए. डॉक्टर और अन्य विशेषज्ञों की चर्चा से यह पता लगा है कि जिन लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम अच्छा है वे लोग इस बीमारी से जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : लद्दाख पहुंचे राजनाथ सिंह, मशीनगन चलाकर चीन को चेतावनी